ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भवाली/ रामगढ़। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रथम दिवस में रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी पायल, प्रकाश, मयंक और महेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दूसरे स्थान पर रेखा, भावना और शीतल, राधा रहे ।
तृतीय स्थान पर चित्रा और कनिका, हर्षिता रहे ।
मेहंदी प्रतियोगिता में रेखा ,पायल, मोनिका और चित्रा प्रथम द्वितीय तृतीय और सातवन्ना पुरस्कार के रूप में रहे।

यह भी पढ़ें :  भीमताल में चार साल पहले पीएमजीएसवाई के तहत बनी सड़क बदहाल- हरीश पनेरू

निर्णायक मंडल में श्री हरेश राम और डॉक्टर निर्मला रावत रहे ।
भावना शीतलनारसांस्कृतिक कार्यक्रमों के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें एकल नृत्य के अंतर्गत
पायल रावत B.A. पंचम सतरार्ध (प्रथम)
नित्य शाह एवं भा यहवना आर्या ने (द्वितीय पुरस्कार) प्राप्त किया।

एवं तृतीय पुरस्कार राधा बिष्ट और दिव्या को मिला।

कविता पाठ के अंतर्गत प्रथम कुमकुम बिष्टB.A. प्रथम सतरार्ध
द्वितीय रेखा आर्य B.A. प्रथम सतरार्ध
एवं तृतीय चित्रा भंडारी
B.A. पंचम सतरार्ध रहे।

भाषण प्रतियोगिता में महिला सशक्तिकरण के ऊपर कनिका बिष्ट B.A.प्रथम सतरार्ध का भाषण काफी प्रभावी रहा।
सामूहिक नृत्य में पायल रावत, तनुजा Darmwal राधा बिष्ट और भावना ने मनमोहन नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

नित्य शाह एवं भावना के सामूहिक नृत्य को द्वितीय स्थान मिला।

कार्यक्रम का संचालन B,.A. पंचम सतरार्ध की छात्रा चित्र भंडारी ने किया।
सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉक्टर संध्या गढ़कोटी ने सभी को धन्यवाद दिया।
प्राचार्य डॉक्टर नागेंद्र द्विवेदी ने समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया
इस अवसर पर डॉ निर्मला रावत, दीप्ति, कुंदन, गणेश ,कमलेश, और प्रेम भारती एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

error: Content is protected !!