ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मानवता सबसे बड़ा धर्म है – प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी

भवाली/ रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ (नैनीताल) में रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रेड क्रॉस कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 कार्यशाला का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को रेड क्रॉस से संबंधित अभिविन्यास की जानकारी प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी जी ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी जड़ों को समझेंगे, अपने घर परिवार में बुजुर्गों को सम्मान देंगे तो हमारी समस्त समस्याओं का समाधान स्वत ही हो जाएगा ।

उनका छात्र-छात्राओं के प्रति आह्वान रहा की उन सभी के मन मस्तिष्क में मानवता के स्वाभाविक गुण होने चाहिए और यही रेड क्रॉस सोसाइटी भी बताती है।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ हरेश राम ने रेड क्रॉस सोसाइटी के गठन, कार्य , उद्देश्य और किस तरह रेड क्रॉस के माध्यम से छात्र-छात्राओं को साथ लेकर एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है, युवाओं में मानवता की अलख जागायी जा सकती है ,असहाय निशहाय व्यक्तियों की किस प्रकार से सेवा की जा सकती है को

उन्होंने विस्तार से बताया । वरिष्ठतम प्रोफेसर डॉ माया शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को सजग रहते हुए समाज में एक सजग प्रहरी के रूप में सेवाएं देने का आव्हान किया।

उनका कहना था कि हमें सदैव समाज के हित में और समाज के लिए कार्य करने चाहिए यही सच्ची मानवता है। 

 *कार्यक्रम के संयोजक और* *संचालक डॉ हरीश चंद्र जोशी* ने कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है और रेड क्रॉस हमें यही सिखाता है यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर परेशान , गंभीर , बेहोश, मिर्गी,

बीमार , दुर्घटनाग्रस्त है तो यह हमारा परम कर्तव्य है कि हम उसकी सहायता करें उसको असहाय मुद्रा में छोड़कर ना जाए। रेड क्रॉस के माध्यम से युवा वर्ग समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकता है ,मानवता की मुख्य धारा से जुड़ सकता है। आवश्यकता है सजगता व प्रशिक्षण की और समाज के प्रति सकारात्मक भाव के साथ मंथन और चिंतन की ।

कार्यशाला के अंत में हिंदी की प्राध्यापिका डॉ संध्या गढ़कोटी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं के साथ  हिमांशु बिष्ट,  दीप्ति, गणेश बिष्ट , कुंदन गोस्वामी, प्रेम भारती ,और  कमलेश डोभाल ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।

छात्र-छात्राओं में विशेष रूप से रेखा आर्य ,हर्षिता रेनू आर्य, बबीता आर्य ,रंजन आर्य ,चित्रा भंडारी, पायल रावत और दिव्या ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें :  भारत में आएगा एलन मस्क का स्टारलिंक हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट, Reliance Jio ने की SpaceX के साथ बड़ा समझौता
error: Content is protected !!