ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

गौला खनन कारोबारियों में आक्रोश

बाले खनन पर सरकार को करना होगा चिंतन

वरना उग्र होगा आंदोलन

प्रशासन के साथ बातचीत पर नहीं बनी बात

निजी हाथों में खनन और वाहन फिटनेस को लेकर है सरकार से तकरार

हल्द्वानी। गौला नदी में खनन को निजी हाथों में देने के साथ ही वाहनों की फिटनेस को पूर्व की भांति किए जाने की मांग को लेकर खनन कारोबारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

वहीं बीते दिवस अपनी मांगों को लेकर खनन करोबारियों और डंपर स्वामियों ने एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया था जिस पर प्रशासन ने डंपर स्वामियों पर बुद्धपार्क से एसडीएम कोर्ट तक बिना अनुमति रैली निकाले जाने और फिर एसडीएम कोर्ट परिसर में मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने के खिलाफ अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ से इस मामले में जांच करने और नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने की मांग की थी। 

वहीं आज एक बार दोबारा खनन कारोबारी विधायक सुमित हृदयेश से मिलने पहुंचे और कहा कि सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है और वे हरगिज इससे पीछे नहीं हटेंगे।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार की नीतियां गलत हैं और यह शोषण है और गौला नदी में खनन किसी भी हाल में निजी हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा। इधर विधायक से मिलने के बाद खनन कारोबारियों की एसडीएम के साथ बैठक हुई लेकिन चर्चा विफल ही हुई।

एसडीएम पारितोष वर्मा का कहना है कि खनन चालू करा दिया गया है और गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है मगर दूसरी और डंपर स्वामियों का कहना है कि वे खनन के लिए गाड़ियां तब तक लेकर नहीं जाएंगे जब तक उनकी मांगे पूर्ण नहीं हो जातीं।

इस मौके पर बीजेपी नेता मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि खनन कारोबारियों की मांगे गलत हैं और उन्हें विपक्षी भड़काने का कार्य कर रहे हैं जबकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं है।

यह भी पढ़ें :  उच्च न्यायालय में जिला पंचायत में निवर्तमान पंचायत अध्यक्षों व ग्राम पंचायतों में प्रधानों को प्रशासक नियुक्त करने के खिलाफ दायर याचिका पर हुई सुनवाई
error: Content is protected !!