ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

ढलान में सामान लोड करना वाहन चालक को पडा भारी, वाहन के नीचे दबकर वाहन स्वामी की मौत 

चम्पावत/लोहाघाट। लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच में पाटन से आगे ढलान में सामान लोड करना चालक को भारी पड़ गया।ढलान में खड़ा वाहन सामान चढ़ाने के दौरान पीछे की ओर आ गई।

चपेट में आए चालक की वाहन के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।चम्पावत के पुनावे सिप्टी निवासी 35 वर्षीय नरेश सिंह  पुत्र शेर सिंह अपने वाहन महेंद्रा-टीयूबी-300, यूके03 टीए 1429 में परिवार और कुछ सवारियों को लेकर पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था।

पाटन पुल से आगे प्रेमनगर के पास कुछ सवारियों का सामान चढ़ा के दौरान ढलान पर खड़ी कार अचानक पीछे की ओर आ गया। सामान लोड कर रहा चालक नरेश सिंह दीवार और वाहन के बीच में दब गया।

आनन-फानन में लोगों की मदद से घायल को उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ सुरेन्द्र सिंह कोरंगा ने बताया कि हो सकता है चालक हैंडब्रेक लगाना भूल गया या वह काम नहीं कर पाया।

वाहन को रोकने के लिए पहले से ही पत्थर भी न लगाना हादसे का कारण हो सकता है। एसओ ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, सचिन जोशी, राजू गड़कोटी अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : नगर निगम जुटा ताबड़तोड़ आरसी काटने के अभियान में

You missed

error: Content is protected !!