WhatsApp ला रहा है बड़े काम का फीचर
वीडियो कॉल के बीच म्यूजिक ऑडियो कर सकते हैं शेयर
Whatsapp यूजर्स के लिए खुशखबरी है, दरअसल व्हाट्सएप जल्द ही एक धमाकेदार फीचर लेकर आ रहा है, जिससे वीडियो कॉल पर आप दोस्तों के साथ मिलकर वीडियो और म्यूजिक का मजा ले सकेंगे।
अभी फिलहाल कंपनी जोरदार तरीके से इस फीचर पर काम कर रही है लेकिन कुछ ही समय में इसे यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है जिसके बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस ही बदल जाएगा और उन्हें वीडियो कॉलिंग के दौरान पहले से ज्यादा मजा आएगा।
कैसे काम करेगा नया फीचर
दरअसल म्यूजिक ऑडियो शेयरिंग फीचर उस दौरान काम आता है जब आप वीडियो कॉल पर होते हैं. दरअसल वीडियो कॉल पर जब आप अपने फोन की स्क्रीन शेयर करते हैं, तभी आप दूसरे लोगों को अपना म्यूजिक और वीडियो दिखा और सुना पाएंगे।मतलब सिर्फ आवाज वाली कॉल या बिना वीडियो वाली कॉल में ये नहीं चलेगा।
वैसे ये फीचर एप्पल के SharePlay जैसा ही है, जो 2021 में आया था. इससे फेसटाइम कॉल में साथ में वीडियो और म्यूजिक सुन सकते हैं. व्हाट्सएप वाला फीचर सभी ऐप्स के साथ काम करेगा कि नहीं, ये अभी पता नहीं है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने में मजा आने वाला है, इस बात की हम गारंटी लेते हैं।
तो तैयार हो जाइए वीडियो कॉल पर धूम मचाने के लिए
ध्यान देने वाली बात ये है कि जैसा IOS पर होता है, वैसे ही WhatsApp पर भी वीडियो और म्यूजिक शेयर वाला फीचर सिर्फ वीडियो कॉल पर ही काम करेगा, ऑडियो कॉल पर नहीं. मतलब, सिर्फ बात करने वाली कॉल या बन्द विडियो वाली कॉल में यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
ऐसे में अगर आप ये फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Whatsapp पर अपन दोस्त या रिश्तेदारों के साथ वीडियो कॉल पर जुड़ना पड़ेगा और तब जाकर आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बारे में जानकारी फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने दी है।
Apple उतार चुका है ऐसा ही फीचर
अगर ये फीचर आपको जाना-पहचाना लग रहा है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि एप्पल ने 2021 में ऐसा ही फीचर SharePlay के नाम से लॉन्च किया था।
उससे फेसटाइम कॉल में साथ में वीडियो और म्यूजिक सुनने और दोस्तों के साथ गेम खेलने का मजा लिया जा सकता है।
अभी ये पता नहीं है कि WhatsApp वाला वीडियो और म्यूजिक शेयरिंग फीचर सभी म्यूजिक और वीडियो ऐप्स के साथ काम करेगा कि नहीं, जब भी इसे यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। तो, उम्मीद करते हैं ये सभी ऐप्स के साथ काम करे ताकि मस्ती और बढ़ जाए।