ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ से पूजित अक्षत कलश पहुचे रानीखेत, शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

रिपोर्टर- बलवंत सिंह रावत

रानीखेत। राम जन्म भूमि ग्रह सम्पर्क अभियान के जिला आभयान प्रमुख  निकेत जोशी ने बताया कि आज दिनांक 24/12/2023 को प्रातः 11:00 बजे श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र से पूजित अक्षत कलश रानीखेत के० एम० ओ० ए० स्टेशन पहुंचा श्री राम परिवार की भव्य झांकी के साथ के० एम०ओ०यू० स्टेशन से लेकर सदर बाजार, रोड़वेज स्टेशन, विजय चौक, जरूरी बाजार होते हुए मंदिर परिसर तक एक भव्य शोभा यात्रा, के रूप में लाया गया।

यह भी पढ़ें :  एमएस धोनी पर कार्रवाई की तैयारी में झारखंड सरकार, क्या है मामला

जिसमें हिन्दू समाज के सेकड़ों लोगे से साम्मलित होकर हुए, जिसमें महिलाओं ने कुमांऊनी परिधानों में साज्जत होकर बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया ।

शोभा यात्रा में साम्मलित होने वालों में सह प्रान्त बौद्धिक प्रमुख  नरेन्द्रजी मान्दर सामीत के अध्यक्ष  अतुल अमाल, जिला प्रचारक  अर्पित जिला संथ चालक तो चन्द्रशेखर , कैबिनेट मंत्री  रेखा आर्या दर्जा प्राप्त मंत्री कैलाश पन्त, रमेश बिष्ट प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर, गोपाल उप्रेती,  गिरीश भगत, जिया व्यवस्था प्रमुख  व्धर्मानन्द जोशी, दीप भगत, विमला रावत, सिंह खबान चन्द्र जोगी, दीप पाण्डे, गणेश जोशी, कृष्णानंद माण्डापाव राखीमा बन्द, ज्योती गाह मिश्री व अनेको  राम भक्त शामिल रहे।

error: Content is protected !!