भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के नरतोला निवासी हयात सिंह पडियार के साथ आक्रोशित ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल मिला। जिसमें खाद्य विभाग द्वारा दिया जाने वाला चावल में मिलावट का नमूना एवं काफ़ी ख़राब हम गुणवत्ताहीन हीन पाया गया ।
ग्रामीणों ने पनेरू का घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया कि ख़ाली नेतागीरी करने से काम नहीं चलेगा जनता की आवाज़ उठानी पड़ेगी। जिलाधिकारी नैनीताल को संबोधित एक पत्र सौंपा जिसमें है खाद्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले चावल की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जाँच कर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की माँग की गई।
काफ़ी हो हल्ले के बीच पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू उन्हें आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी को सम्बंधित समस्या से अवगत कराकर चावल की गुणवत्ता की जाँच करवाई जाएगी ग्रामीणों ने एक सप्ताह का समय देते हुए जाँच न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
आंदोलन में पनेरू उम्मीद की गई कि वे उनके आंदोलन का नेतृत्व कर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कराने में ग्रामीण जनता का सहयोग करेंगे।
पनेरू ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया जो भी ख़राब चावल देने के लिए ज़िम्मेदार होगा उसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करवाने के लिए शासन प्रशासन के सामने मामला प्रमुखता से उठाया जाएगा पनेरू आगे कहा कि चावल ग्रामीणों द्वारा आग में जलाकर जाँच गया जिससे चावल प्लास्टिक के रूप में फैल गया तथा चबाकर भी तमाम
ग्रामीणों से उसका परीक्षण करवाया गया। सबने यह पुष्टि की कि चावल में प्लास्टिक की मिलावट है जिससे ग्रामीणों का स्वास्थ्य ख़राब हो रहा है तथा खाद्य विभाग द्वारा दिया गया चावल उनके घरों में पड़ा हुआ है। लेकिन डर के मारे कोई भी आवाज़ उठाने को तैयार नहीं है।
क्योंकि ग्रामीण काफ़ी सीधे सादे हैं तथा आवाज़ उठाने पर उन्हें डराया धमकाया जाता है। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, बच्ची सिंह, जोध सिंह पडियार, देव सिंह चौ साली, गुलाबसिंह, दीपक सिंह, दीवान सिंह, जीवन सिंह, बच्ची सिंह, भुवन सिंह, परिहार, दलीप सिंह चौंसाली,मदनसिंह, नर्सिंग बुराड़ी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पनेरू के सामने आक्रोश व्यक्त किया।
इस बार आश्वासन दिया कि उक्त मामले की कार्रवाई करवाकर ही वे दम लेंगे पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू कहा है कि सोमवार को जिलाधिकारी मिलकर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग करेंगे। एक सप्ताह बाद आंदोलन किया जाएगा।