गुरुद्वारा में शहीदी दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा द्वारा पर्यटकों को चाय बिस्किट वितरित किए गए
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों व माता गुजरी जी का शहीदी दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा गुरुद्वारे के सम्मुख स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को चाय पिलाने के साथ ही बिस्किट वितरित किए।
गुरु सिंह सभा के उपाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह ने बताया आज से 27 दिसंबर तक गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों व माता गुजरी जी का शहीदी दिवस के अवसर पर चाय सेवा का आयोजन किया जा रहा जिसमे देश भर से आयी संगत चाय और गुरु का प्रसाद ग्रहण कर रही है।
अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह आनंद,गुरप्रीत सिंह, जसमीत सिंह,, वीरेंद्र सिंह,संदीप सिंह,हरदीप सिंह,अमनप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, गगनदीप सिंह, सतनाम सिंह आदि सिख समुदाय के लोग उपस्थित थे।