ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 पुलिस की सीसीटीवी टीम ने खोया हुआ पर्स वापस लौटाया, व्यक्ति ने तहे दिल से पुलिस टीम का आभार जताया

नैनीताल पुलिस के सी०सी०टी०वी०टीम की मुस्तैदी और त्वरित कार्यवाही ने 01 व्यक्ति का खोया हुआ पर्स वापस लौटाया।

हल्द्वानी। विनोद कुमार जोशी जो वन विभाग हल्द्वानी में नियुक्त हैं, कल सायं कॉपरेटिव बैंक रोड के सामने से एसडीएम कोर्ट की ओर जा रहे थे। इसी बीच उनका पर्स कही गिर गया।

अपना पर्स गुम हो जाने पर व्यक्ति वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों की मदद से हल्द्वानी सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचे। कमांड कंट्रोल सेंटर पर मौजूद पुलिस सीसीटीवी टीम ने व्यक्ति द्वारा बताए गए वृतांत के आधार पर अनेकों सीसीटीवी कैमरे चेक किए।

पुलिस द्वारा सी0सी0टी0वी0 में गहनता से जांच करने पर यह पता चला कि विनोद जोशी का एसडीएम कोर्ट के पास जेब से फोन निकालने के दौरान पर्स गिर गया, जो वहां से गुजर रहे एक बाबा ने उठा लिया। उस बाबा को लगातार ट्रेस किया गया तो वह रेलवे स्टेशन से अन्दर जाता दिखाई दिया। 

पेट्रोल वाहन (03) बनभूलपुरा की मदद से उस बाबा को ट्रेस कर, जवाहर नगर बस्ती के पास बाबा से व्यक्ति का पर्स बरामद कर लिया गया। सी0सी0टी0वी0 टीम में नियुक्त कानि0  राजेंद्र सिंह बिष्ट, कानि०  गुलशन गिरी द्वारा व्यक्ति का खोया हुआ पर्स वापस लौटाया गया।

व्यक्ति ने बताया गया कि उनके पर्स का सामान (आधार कार्ड, वोटर आईडी, समस्त एटीएम, विभागीय आई कार्ड, डिमेट एकाउंट का नंबर आईडी व उसका पासवर्ड व 8000/ रुपये) पूरे हैं। व्यक्ति ने नैनीताल पुलिस को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :  साढ़े आठ महीने में वसूल लिए 16 लाख करोड़ के टैक्‍स, कंपनियों से ज्‍यादा आम आदमी ने भरा
error: Content is protected !!