हल्द्वानी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) 27 दिसम्बर को हल्द्वानी स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
आशय की जानकारी देते हुए राज्यपाल परिसहाय अमित श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह देहरादून से प्रस्थान कर सुबह 9:45 बजे पंतनगर एयर पोर्ट आएंगे।
वंहा से प्रस्थान कर 10:40 बजे हल्द्वानी स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और दोपहर 13:45 बजे पंतनगर को रवाना होंगे।