गुरुद्वारे में वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा मंगलवार को मल्लीताल स्थित गुरुद्वारे में वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर गुरुद्वारे में गुरु गोविंद के शहीद हुए दो पुत्रों का स्मरण किया गया। बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई इस बीच गुरु सिंह सभा के अमरप्रीत सिंह ने गोविंद सिंह के दोनों साहबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य ने वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारे में पहुच कर मत्था टेका व संगतों के साथ संकीर्तन करते हुए गुरुद्वारे में सेवा की।
विधायक ने कहा कि आज का दिन सभी के लिए महत्वपूर्ण है। आज ही के दिन गुरु गोबिंद सिंह के दोनों पुत्रों साहबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह ने दोनों साहबजादो ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए जो सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
जिनकी शहादत पर देश में उनकी स्मृति में ‘वीर बाल दिवस देश भर में एक स्मरण के रूप में मनाया जा रहा है। आज़ादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल सहजादों को याद करने का कार्य किया।
स्कूल के बच्चों को उपहार दिए गए और अंत में वहा उपस्थित सभी लोगों ने लंगर चका।
इसके साथ ही चार साहिबजादों के शहीदी सप्ताह के उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब के बाहर 23 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक सभी के लिए साढ़े तीन बजे से 5 बजे तक चाय की सेवा भी दी जा रही है।
इस अवसर पर जिला सह संजोयक मनोज जोशी, विशिष्ठ अतिथि बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोपाल रावत, अमरप्रीत सिंह, आनंद बिष्ट, नगर अध्यक्ष नितिन कार्की, दयाकृष्ण पोखरियाल, भूपेन्द्र बिष्ट, प्रेम सागर, मनोज कुमार, तारा राणा, रीना मेहरा, मुकेश बोरा, मोहन सिंह नेगी, तारा बोरा, लता, नीतू जोशी, कनिका रावत राणा, दीपिका बिनवाल, बिमला अधिकारी आदि उपस्थित रहे।