ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

आज का राशिफल : 27 दिसंबर 2023, बुधवार का दिन सिंह राशि के जातकों को संभलकर गुजारना चाहिए। सोशल मीडिया पर घंटों बर्बाद करना आपको नुकसान देगा. जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए बुधवार कैसा रहेगा।

दैनिक राशिफल के अनुसार 27 दिसंबर 2023, बुधवार को नौकरीपेशा जातकों को अपने काम पर पूरा ध्‍यान देना चाहिए. तुला राशि के व्‍यापारी जातक कारोबार में तेजी से बदलाव कर सकते हैं. बेहतर होगा कि सोच-समझकर निर्णय लें. जानिए मेष से मीन तक 12 राशियों का दैनिक राशिफल।

मेष – इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को काम की क्वालिटी पर ध्यान देना है, अच्छा काम जल्दी सफलता दिलाने में मदद करेगा. व्यापारी वर्ग की बड़े अधिकारियों से मुलाकात हो सकती है, जोकि कारोबार के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. युवा वर्ग की करियर से जुड़ी समस्याओं का समाधान अध्यापक के सहयोग से हो सकेगा, इसलिए बिना किसी देरी के अध्यापक से मार्गदर्शन ले लेना चाहिए. घर के विवाह योग्य युवक-युवती के लिए उचित रिश्ते आने की प्रबल संभावना है. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही दिखाने से बचें क्योंकि लापरवाही स्वास्थ्य को और बिगाड़ सकती है।

वृष – वृष राशि के लोगों को अपनी अपेक्षाओं के अनुसार मेहनत करनी होगी, यदि इच्छाएं बड़ी है तो मेहनत भी ज्यादा ही करनी होगी. व्यापारी वर्ग को आज के दिन उधारी या रुकी हुई पेमेंट मिलने की संभावना है. युवाओं का क्रोध उन पर हावी न होने पाएं क्योंकि ईगो और क्रोध की वजह से आपके कई काम बिगड़ सकते है. अपनी समस्याओं को घर पर साझा करें क्योंकि विचारों का आदान-प्रदान होने से समस्या का निराकरण जल्दी हो सकेगा. सेहत में मेहनत उतनी ही करें जिससे स्वास्थ्य प्रभावित न हो, लगातार कठोर परिश्रम करने से हेल्थ में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

मिथुन – इस राशि के लोगों के फेवर में भाग्य और समय दोनों ही है, बस आपको मेहनत करनी है. कारोबारियों को ग्राहकों से बातचीत के दौरान सहज रहने की जरूरत है, क्योंकि गुणवत्ता या हिसाब-किताब को लेकर बहस की आशंका है. युवा वर्ग के लिए आत्म मंथन जरूरी है, इसके द्वारा गलतियों को जानकर उसे सुधार सकेंगे. घर से जुड़े हुए फैसले लेने में भावुक हो सकते हैं, लेकिन भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए ही निर्णय लें. सेहत में गला खराब, खांसी, जुकाम जैसी समस्या हो सकती है, ऐसे में आपको घरेलू उपचार की सख्त जरूरत होगी।

कर्क – कर्क राशि के लोगों को सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, संभावना है कि आपको मनचाहे स्थान पर ट्रांसफर मिल सकता है. व्यापारिक मामलों को लेकर दिन कुछ कठिन हो सकता है. जिन युवाओं का प्रेम प्रसंग है आज वह कुछ उदास रहेंगे क्योंकि पार्टनर के साथ नोकझोंक हो सकती है. वाहन या किसी बड़े सामान की खरीदारी में धन खर्च होने की प्रबल संभावना है. सेहत में नकारात्मक विचारों से खुद को स्वतंत्र रखें, क्योंकि इस तरह के विचार आपके स्वास्थ्य को और खराब कर सकते हैं।

सिंह – इस राशि के लोग कार्यों की प्लानिंग के बाद काम की शुरुआत करेंगे, तो यह उनके लिए फायदेमंद साबित होगा. व्यापारी वर्ग के सभी कार्य कर्मचारी और स्टाफ की मदद से पूरे हो सकेंगे, इसलिए सभी के साथ तालमेल अच्छा बनाए रखें. युवा वर्ग को सोशल मीडिया पर फालतू समय बर्बाद न करने की सलाह दी जाती है, बहुत ज्यादा सोशल मीडिया का प्रयोग आपके कीमती समय को बर्बाद कर सकता है. आज के दिन की बात करें तो छोटी बात को लेकर घर का माहौल गरम हो सकता है. सेहत में मेडिटेशन नियमित रूप से करें और यदि अभी तक मेडिटेशन आपकी दिनचर्या में शामिल नहीं है, तो आज से उसकी आदत बनाएं।

कन्या – कन्या राशि के लोगों की ऑफिशियल स्थिति आपके अनुकूल होते हुए नजर आ रही है. कारोबारी वर्ग के लिए समझदारी और पुराना अनुभव काम में फायदेमंद होगा, इसका लाभ उठाएं. आत्मविश्वास होना जरूरी है लेकिन यह अति आत्मविश्वास का रूप न ले पाएं इस बात का खास ध्यान युवा वर्ग को रखना चाहिए. ग्रहों की नकारात्मक स्थिति ससुराल पक्ष से कहासुनी करा सकती है, अपनी ओर से इन परिस्थितियों पर शांत रहने का प्रयास करें. सेहत में इस राशि के जो बच्चे चॉकलेट बहुत अधिक खाते है, उन्हें दांतों में दर्द की शिकायत हो सकती है।

तुला – इस राशि के शोध के काम में लगे लोगों को कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम करने का ऑफर मिल सकता है. व्यापारियों को सोच समझकर बड़ा स्टॉक डंप करना चाहिए, व्यापार में तेजी से बदलाव के आसार हैं. युवा वर्ग को कला और संगीत में रुझान बढ़ाने की जरूरत है, इस ओर नए अवसर प्राप्त होंगे. परिवार में सहयोग के लिए तत्पर रहें, किसी की पहल का इंतजार करना सही नहीं होगा. सेहत में आज के दिन आप कुछ असहजता महसूस कर सकते हैं, इसलिए आपको काम की जगह विश्राम को प्राथमिकता देनी चाहिए।

वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोग नौकरी में मिले कामकाज को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से निभाये. यदि आप पैतृक व्यापार से जुड़े है, तो बड़े भाई से सलाह लेकर नए प्रोजेक्ट में इंवॉल्व होंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा. ऐसे युवा जो ऑनलाइन काम कर रहे हैं, उन्हें डाटा सिक्योरिटी पर खास रूप से ध्यान देना होगा, हैकर की चपेट में आ सकते हैं. जीवनसाथी का स्वास्थ्य अचानक से खराब होने की आशंका है, उनकी सेहत को लेकर अलर्ट रहें. स्वास्थ्य यदि ठीक नहीं लग रहा है तो डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही दवा का सेवन करें, बिना परामर्श के दवा का सेवन करने से परहेज करें।

धनु – इस राशि के आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को नए प्रोजेक्ट मिलने से बड़ा लाभ मिलेगा. व्यापारी वर्ग की जिन चिंताओं ने रातों की नींद और चेहरे से हंसी उड़ा दी थी, वह आज दूर होती नजर आ रही है. युवा वर्ग यदि सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो प्रयास बढ़ा दें और फिटनेस पर तो विशेष रूप से ध्यान देना है. घर की सुख शांति के लिए शाम के समय घर में पूजा अनुष्ठान करें, प्रयास करें कि पूजा के समय घर के सभी सदस्य पूजा में शामिल हो. हेल्थ में कमर, पीठ और कंधे में तकलीफ हो सकती है।लंबेसमय तक दर्द रहता है, तो कैल्शियम की जांच करा सकते हैं।

मकर – मकर राशि के नौकरी कर रहे लोगों को अचानक बैठक के लिए बुलावा आ सकता है. व्यापारी वर्ग पर आज एकदम से कार्यभार बढ़ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए आपको एक्स्ट्रा हैंड्स की जरूरत पड़ सकती है. प्रेमी युगल परिवार वालों से रिश्ते की बात कर सकते हैं, बात की पहल समय और माहौल देखकर ही करें तभी परिवार की ओर से मंजूरी मिलेगी. पारिवारिक वाद-विवाद के चलते परिस्थितियां कुछ कठिन हो सकती है, जिसे सामान्य करने में आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. सेहत की बात करें तो फिजिकल एक्टिविटी अधिक रखें, आउटडोर गेम में हिस्सा ले सकते हैं या फिर जिम भी ज्वाइन कर सकते हैं।

कुंभ – इस राशि के कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग गैर जिम्मेदारी से बचकर रहें, आपकी गैर जिम्मेदारी संस्थान का भारी नुकसान करा सकती है. व्यापार में विरोधी सक्रिय हो सकते हैं, जिसे लेकर आपको अलर्ट रहना चाहिए. युवा वर्ग को कुछ बाते सीक्रेट ही रखनी चाहिए, अपनी पर्सनल लाइफ किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर करने से पहले विचार जरूर कर लें. आपकी किसी गलती से परिवार के मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है, इसको लेकर अलर्ट रहें. स्वास्थ्य की दृष्टि से कमर का ध्यान रखें, काम करते समय बैठने का तरीका ठीक रखें, स्लिप डिस्क तक हो सकती है।

मीन – मीन राशि के जो लोग फाइनेंस डिपार्टमेंट में काम करते हैं, उन्हें जांच के सभी पैमाने की अच्छे से जांच पड़ताल करना जरूरी है. व्यापारी वर्ग ध्यान रखें कोई भी ग्राहक आपके व्यवहार की वजह से खाली हाथ न लौटे, दुकान आया ग्राहक वैसे भी भगवान समान होता है. युवा वरिष्ठों की सलाह को अनदेखी न करें, अन्यथा करियर को नुकसान होगा. जीवनसाथी के साथ मतभेद हो रहे हैं तो बातचीत से मसलों को सुलझाए, मतभेद की स्थिति न बनने दें. सेहत में दिनचर्या में अचानक कोई बदलाव न लाएं क्योंकि सामान्य रोग भी ज्यादा तबीयत खराब कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Nainital News 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

यह भी पढ़ें :  घास काटने गई बुजुर्ग महिला को बाघ ने बनाया निवाला, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
error: Content is protected !!