हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज एक दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर हैं जहां उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए खनन कारोबारी ने विरोध का ऐलान किया था जिसके तहत खनन कारोबारी ने मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने जा रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने खनन कारोबारी को कार्यक्रम स्थल से कुछ मीटर दूर तीनपानी पर हिरासत में ले लिया।
खनन कारोबारी खनन निजी करण और फिटनेस सेंटर को निजी हाथों में देने का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। खनन कारोबारी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तीन पानी पर भारी फोर्स तैनात किया है। इस दौरान पुलिस और खनन कारोबारी के बीच जमकर नोक झोंक भी हुई।