ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नए साल 2024 में ईगास-बग्वाल समेत 31 छुट्टियां, सीएम धामी सरकार ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नए साल 2024 के लिए विभिन्न अवकाश की लिस्ट जारी कर दी। सार्वजनिक और निर्बंधित समेत विभिन्न श्रेणियों में कार्मिकों को 27 से 31 अवकाश मिलेंगे। ईगास और बग्वाल की भी छुट्टियां हैं।

मंगलवार को सचिवालय प्रशासन सचिव विनोद कुमार सुमन ने मंगलवार को अवकाश के बाबत आदेश जारी किए। नए साल में 25 सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे। जबकि निबंधित अवकाश की संख्या 17 रहेगी। 

जिलों में डीएम विवेक के अनुसार तीन अवकाश कर सकते हैं। लेकिन उन दिनों में सचिवालय और पांच दिन के सप्ताह वाले सभी कार्यालय खुले रहेंगे। इसके साथ ही सचिवालय कर्मचारियों को 25 सार्वजनिक अवकाश के साथ दो निर्बंधित अवकाश मिलेंगे।

जबकि बाकी राज्य कर्मचारियों को इनके सााथ ही श्री गुरू गोविंद सिंह जयंती, चेटीचंद, विश्वकर्मा पूजा, गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस के उपलक्ष्य में चार अतिरिक्त अवकाश का लाभ भी मिलेगा।

सचिवालय कर्मियों की छुट्टियां हो गई कम: पांच दिन के सप्ताह वाले विभागों के कार्मिकों की इस साल पांच छुट्टियां कम हो जाएंगी। वर्ष 2024 में गोवर्द्धन पूजा और दशहरा शनिवार के दिन आ रहा है। जबकि होलिका दहन, आंबेडकर जयंती, महावीर जयंती रविवार के दिन हैं।

पांच दिवसीय सप्ताह होने की वजह से सचिवालय में शनिवार और रविवार का अवकाश रहता है। इससे सचिवालय कर्मचारियों की पांच छुट्टियां  गई हैं। राज्य कर्मचारियों को रविवार के अवकाश के रूप में दो दिन का नुकसान होगा। 

ईगास-बग्वाल की छुट्टी 12 नवंबर को 

अवकाश लिस्ट में ईगास-बग्वाल के अवकाश को लेकर पहले ही तस्वीर साफ कर दी गई है। इस पर्व की छुट्टी 12 नवंबर को रहेगी। छठ पूजा को सात नवंबर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर 24 दिसंबर को निर्बंधित अवकाश में रखा गया है।

ईद, शब ए बारात समेत छह अवकाश को चंद्रमा की स्थिति तय करेगी। आदेश में इस बाबत स्पष्ट किया गया है। इनमें ईद उल फितर, ईद उल जुहा, मोहर्रम, ईद ए मिलाद, शब ए बारात, जमात उल विदा,चेहल्लुम शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें :  दिल्ली उत्तराखंड निवास में आमजन के भी ठहरने की सुविधा संबंधी आदेश जारी, इतना शुल्क होगा देय
error: Content is protected !!