नैनीताल कालाढूंगी मार्ग के समीप चार खेत क्षेत्र में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते खाया जहर,उपचार के दौरान मौत।
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। चार खेत में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहर गटक लिया आनन फानन में परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुचे जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चारखेत निवासी 38 वर्षीय नंदी पत्नी अश्वनी ने रविवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया तबियत बिगड़ती देख परिजन उसे तत्तकाल जिला अस्पताल बीडी पांडे लेकर पहुचे जहाँ पर डॉक्टरों ने महिला के शरीर से जहर निकाला जहर निकाल ने के दौरान महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
परिजनों के अनुसार महिला काफी लंबे समय से सर दर्द से परेशान थी इस बीच महिला को खासी भी हो रही थी कफ सिरप के धोखे में महिला ने जहर पी लिया।महिला अपने पीछे 6 साल के बेटे,पति, सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है महिला की मौत से परिवार सदमे में है।
डॉ नेहल रतन ने बताया कि महिला ने गलती से कफ सिरप की जगह जहर पी लिया महिला के शरीर में काफी मात्रा में जहर फैल चुका था महिला के शरीर से जहर निकालने के दौरान उसकी मौत हो गई।
कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने कहा महिला द्वारा सुसाइड किया हैँ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कार्रवाई की जाएगी।