ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस का यातायात जागरूकता पखवाड़ा, कालाढूंगी क्षेत्र में ट्रक व टैक्सी चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा, एस.एस.पी. नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा 15 जनवरी से “34वां सड़क सुरक्षा माह” का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत सभी थाना/चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज इसी क्रम में  हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र में संचालित टैक्सी, ट्रक चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

✅ जागरूकता कार्यक्रम में सभी को बताया गया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चलाते समय ओवरस्पीडिंग न करें, सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं।

✅ यात्रियों की सुरक्षा हेतु अपने वाहनों में निर्धारित सवारियां ही बैठाएं तथा ट्रक संचालक ओवरलोडिंग न करें।

✅ वर्तमान समय में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ड्रंगकन ड्राइविंग से दूर रहें।

✅ सर्दियों में भारी कोहरे के चलते फॉग लाइट का प्रयोग करें।

✅ अपने वाहनों में अग्निशमन उपकरण अनिवार्यतः रखें, और उपकरणों को अपडेट अवस्था में रखें।

✅ किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में स्थानीय थाना/चौकी/ डायल 112 के माध्यम पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल के ग्रामीणों ने काठगोदाम थाने का किया घेराव
error: Content is protected !!