हल्द्वानी सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने प्रशासन के ऊपर उत्पीड़न का लगाया आरोप
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
भीमताल। नैनीताल के हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारिक का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने भीमताल में एक प्रेस वार्ता की प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने सड़क चौड़ीकरण की आड़ में प्रशासन पर भय का माहौल बनाने का आरोप लगाया कहा कि प्रशासन को हटधर्मिता छोड़कर व्यापारी की पीड़ा को समझना चाहिए।
व्यापारियों ने कहा कि पहले प्रशासन को व्यापारियों की व्यवस्था करनी चाहिए उसके बाद ही ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए करीब 70 साल से वहां के व्यापारी अपना व्यवसाय चला रहे हैं लेकिन आज उन्हें अतिक्रमण के नाम पर उनके व्यापार को बंद किया जा रहा है।
जिसका वह पुरजोर विरोध करते हैं उन्होंने आने वाले समय में जिला संगठन के तहत आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में मौजूद थे।
सौरभ रौतेला प्रवीण पटवाल हिमांशु रौतेला व्यापार मंडल प्रांतीय संघ के कार्यकर्ता शामिल रहे।