ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। नैनीताल रोड चौड़ीकरण नोटिस जारी होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश है व्यापारी अलग-अलग तरीकों से धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन पर अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

नैनीताल रोड से अतिक्रमणकारियो को अपने अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक बार फिर से लालडाँठ सड़क चौड़ीकरण के जद में आ रहे 38 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिया है।

जिसके बाद अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग अशोक कुमार ने बताया कि बढ़ते ट्रैफिक को दबाव के देखते हुए शहर के नैनीताल रोड के साथ-साथ कोई अन्य सड़कों की चौड़ीकरण की जानी है ।

जिसके तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है।

अतिक्रमणकारियो को 15 दिन के भीतर मैं अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दिए गए हैं साथी अतिक्रमणकारियो को कहा गया है कि अगर कोई अपना पक्ष रखना चाहता है तो उसकी सुनवाई 24 तारीख को होगी।

जहां वह अपने दस्तावेज के आधार पर अपना पक्ष रख सकता है उन्होंने कहा कि सड़क की चौड़ीकरण के कार्य होनी है जिसके लिए बजट जारी हो चुका है अतिक्रमण के जद में आ रहे सरकारी अतिक्रमण को तोड़ दिया गया है।

इसके अलावा पाइप और बिजली लाइन को भी शिफ्ट की कार्रवाई चल रही है अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर जुटा प्रशासन
error: Content is protected !!