ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। लगातार दो स्कूल बसों के पलटने की घटनाओं के बाद प्रशासन की भी जाग गया है। हल्द्वानी में मंगलवार को स्कूली बस का अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने का हो या बुधवार को लालकुंआ क्षेत्र में एक निजी स्कूल के बस के लालकुआं डिपो के पास पलटने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और परिवहन विभाग ने अनेक स्कूली बसों की चेकिंग की।

इस दौरान अनियमित्ता मिलने पर दो स्कूल बसों को सीज़ कर दिया है। बुधवार को लालकुआं में हल्द्वानी के एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई थी। बस में सवार बच्चों समेत आधा दर्जन से अधिक स्कूल स्टाफ के लोग सहम गए।

गनीमत रही कि किसी बच्चे या स्कूल स्टाफ को अधिक चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : सुखाताल वार्ड की सीट अन्य पिछड़ा महिला वर्ग करने पर पूर्व सभासद ने जताई आपत्ति
error: Content is protected !!