शादी में बाधा बना प्रेमी,प्रेमीका व प्रेमिका के भाई ने मिलकर कर दी प्रेमी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। सिलामू गांव के युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को उसकी पूर्व प्रेमिका और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया।
मृतक के भाई सुभाष की तहरीर पर म्यूंडा गांव निवासी सुनील और उसकी बहन किरण के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
बीते सोमवार की सुबह सोनू दास का शव म्यूंडा गांव के निकट गडार नामक स्थान पर स्थित छानी से बरामद हुआ था। शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने सुनील और उसकी बहन पर हत्या का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि सुनील को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
उसने बताया कि सोनू और उसकी बहन का पूर्व में प्रेम-प्रसंग था। करीब एक महीने पहले उसकी बहन की सगाई हो गई थी। सोनू दास उसकी बहन को परेशान कर रहा था। उसने अपनी फेसबुक स्टोरी पर बहन की तस्वीर लगाई हुई थी। इसे कुछ लोगों ने बहन के मंगेतर को भी भेजा था। इससे मंगेतर भी बहन के चरित्र पर सवाल उठा रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रात करीब 11 बजे सोनू दास म्यूंडा गांव पहुंचा था। किरण भी वहां मौजूद थी। इस बीच सुनील वहां पहुंच गया और दोनों में मारपीट होने लगी।
पुलिस के मुताबिक लाठी-डंडों से सोनू की पिटाई की गई, इसमें उसकी मौत हो गई। हत्यारोपियों ने शव को हादसा दिखाने के लिए छानी में रख दिया और वहां से चुपचाप घर चले गए। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हत्या से गांव के लोग खफा, बोले- परिवार का नहीं किया जाएगा कोई सहयोग
सिलामू, कुन्ना और म्यूंडा गांव के लोगों ने बैठक कर सोनू दास की हत्या पर दुख जताया। साथ ही हत्यारोपी सुनील और उसके परिवार को किसी प्रकार की मदद न करने का फैसला लिया है। सिलामू गांव के प्रधान विरेंद्र सिंह ने बताया कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है।
आरोपी और उसके परिवार को किसी भी प्रकार की कानूनी मदद में सहयोग नहीं किया जाएगा। व्यक्तिगत रूप से भी कोई सहयोग नहीं दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति आरोपियों की मदद करेगा, उसे तीनों गांवों से अलग कर दिया जाएगा। बैठक में बलवीर सिंह, प्रभु सिंह, शूरवीर सिंह, श्याम सिंह, आनंद सिंह, शांति वर्मा, गीताराम, सुनील आदि शामिल रहे।