वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी है। इस क्रम में शुक्रवार को कच्चे तेल की ट्रेडिंग गिरावट के साथ बंद हुई. इस दौरान ब्रेंट क्रूड ऑयल करीब पौने दो प्रतिशत गिरकर 77.30 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में क्रू़ड ऑयल के भाव में आई गिरावट का असर देश में पेट्रोल डीजल के खुदरा मूल्य पर भी दिखाई दिया।
हालांकि ईंधन के भाव में आई नरमी से देश में पेट्रोल डीजल ज्यादा प्रभावित नहीं हुए. लेकिन कई राज्यों में पेट्रोल डीजल के दाम बदल गए। इस बीच राजस्थान महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तेल की कीमतें बढ़ गईं कर्नाटक, गोवा ओडिशा में ईंधन के दाम गिरे हैं।
इन राज्यों में ईंधन के भाव बदले
इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट अपडेट कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार देश के चार महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता चेन्नई) में पेट्रोल डीजल के भाव में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल के भाव संशोधित किए जाते हैं. पेट्रोल डीजल के भाव में यह संशोधन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव के घटत-बढ़त के आधार पर किया जाता है।
हालांकि जून 2017 से पहले देश में ईंधन की कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था, लेकिन उसके बाद से तेल के भाव रोजाना अपडेट होते हैं।
दिल्ली मुंबई समेत 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
देश के इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।