देहरादून। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में लोकायुक्त चयन समिति की बैठक हुई इस चयन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री धामी के अलावा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के प्रतिनिधि सदस्य मनोज कुमार शामिल हुए। चयन समिति की बैठक में विधि वेत्ताओं के नियुक्ति के नामों के पैनल पर चर्चा की गई।
चयन समिति के सदस्य यशपाल आर्य ने बताया लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई। चयन समिति में एक सदस्य की और नियुक्ति होनी है, जो कानूनी जानकारी या विधि वेत्ताओं में होंगे।
समिति द्वारा तैयार किया गया प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जाएगा इसके बाद राज्यपाल सदस्य का नाम तय करेंगे। आपको बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को 3 महीने के भीतर लोकायुक्त के गठन के आदेश दिए थे।
हालांकि सरकार ने इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 6 महीने का वक्त मांगा था लेकिन हाई कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है ऐसे में सरकार ने लोकायुक्त के गठन को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है।