प्रशासन की वादाखिलाफ़ी से भड़के ओखलकांडा के ग्रामीण, बोले मुआवजा देना ही भूल गया प्रशासन
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के ओखलकांडा में हुए सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी, मृतकों के परिजनो ने प्रशासन पर आरोप लगाया की प्रशासन ने उन्हें चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया था।
लेकिन अभी तक उन्हें केवल दो-दो लाख रुपए ही मुआवजा दिया गया है, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आज पुलिस, प्रशासन से ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई, ग्रामीणों ने कहा की प्रशासन उनसे वादाखिलाफ़ी कर रहा है।
ग्रामीणों ने कहा प्रशासन पीड़ित ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नहीं है..मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों से बातचीत की।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा की बाकी बची धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से देने प्रस्तावित है और शासन में कार्यवाही चल रही है।
सिटी मजिस्ट्रेट की बातचीत के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और बुद्ध पार्क में सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।