ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के भीमताल में महिला होली का आयोजन किया गया

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

 भीमताल। महिला होली का आयोजन किया गया ।समारोह के दौरान एक और जहां महिलाओं ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया।

इस मौके पर स्थानीय महिलाओं ने अपनी संस्कृति सभ्यता को बचाने के लिए इस तरह से होली का आयोजन मनाने की बात कही वहीं महिला होलियार द्वारा राधा कृष्ण का नित्य किया गया।

महिलाओं ने स्वांग रचकर होली के परंपरा को निभाया वही पहाड़ी शैली परंपरा पर होली गायन किया गया है।

इस मौके पर स्थानीय विधायक वह कई लोग शामिल हुए उन्होंने रामलीला मंच पर होली के पारंपरिक गायन व छपेली में शामिल हुए समूह मैं महिलाओं वह पुरुष द्वारा एक साथ होली गायन किया गया ।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : आम आदमी पार्टी द्वारा बाइक रैली का किया गया आयोजन
error: Content is protected !!