ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव हेतु नैनीताल पुलिस की कड़ी चौकसी

काठगोदाम पुलिस/SST टीम की सघन वाहन चैकिंग अभियान में की 1 लाख 22 हज़ार की नगदी जप्त

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीता प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।

थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस/SST टीम द्वारा मल्ला काठगोदाम बैरियर पर वाहन संख्या DL 7CL7224 (car) को रोक कर चेक किया गया तो वाहन चालक पवन कुमार सोलंकी पुत्र रामवीर सिंह सोलंकी निवासी गली नंबर 8 मंडावली फासलपुर पूर्वी दिल्ली से कुल 1,22,000 रुपये बरामद किये गए।
वाहन स्वामी पवन कुमार सोलंकी से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया।
उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस/SST टीम-

1- खीम सिंह अधिकारी प्रभारी SST
2- उप निरीक्षक फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम
3-हेड कांस्टेबल मनोज सिंह राणा
4-कानि0 टीका राम

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़ में भर्ती के लिए आए युवाओं को बस न मिलने पर पीछे लटकने को मजबूर; Video वायरल

You missed

error: Content is protected !!