हल्द्वानी। जमरानी बाँध से प्रभावित होने वाले परिवारों को विस्थापित करने के मानकों में धाँधली किए जाने के विषय में बाँध विस्थापित कमेटी के सामने जिसमें अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बात की।
एकीकरण में पारदर्शिता लाने के संबंध में बात की। बांध से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले परिवारों को प्राथमिकता के अधिकार पर बातचीत की ।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में यह बात बहुत प्रभावित परिवारों के साथ न्याय करो, न्याय करो , पारदर्शिता लाओ आदि नारे लगाए।
अपर जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि पारदर्शी तरीक़े से आपको लाभ दिया जाएगा। काफ़ी बहस के बाद हरीश पनेरू ने कहा कि किसी भी गाँव वालों पक्षपात का शिकार नहीं होने दिया जाएगा।
अगर सुधार नहीं किया गया तो ज़िम्मेदारी तय करवायी जायेगी। हरीश पनेरू ने कहा कि प्रशासन प्रभावशाली लोगों को लाभ पहुँचाने का काम कर रहा है।