ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड में राशन कार्ड के लिए नए नियम 2023: उत्तराखंड में राशन कार्ड धारकों के लिए केंद्र सरकार ने अब एक कड़ी चेतावनी जारी की है।

अब बिना बायोमेट्रिक के आपको राशन नहीं मिलेगा केंद्र सरकार ने बताया है कि वह सभी राशन कार्ड धारक जिन्होंने अपने राशन कार्ड बायोमैट्रिक सिस्टम से अपडेट नहीं कराया है उन्हें अब से फ्री में गेहूं चावल नहीं मिलेगा।

केंद्र सरकार ने इसके तहत अब इस ओर काफी सख्त रुख अपना लिया है और उत्तराखंड के खाद्य विभाग को अक्टूबर माह से प्रदेश में बायोमेट्रिक प्रणाली लागू करने के निर्देश दे दिए हैं। राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन पाने के लिए आपको राशन कार्ड बायोमेट्रिक लिंक करना जरूरी है।

नए नियम के तहत केंद्र सरकार ने बताया है कि अब बायोमैट्रिक पहचान करने वाले राशन कार्ड धारकों को ही मुक्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा । हालांकि केंद्र सरकार ने कहा है कि नेटवर्क रहित क्षेत्र में अब भी नॉर्मल तरीके से ही राशन उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि कई ऐसे क्षेत्र है।

जहां इंटरनेट अभी भी काम नहीं करता है। ऐसे में इन क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को फिलहाल बायोमेट्रिक प्रणाली से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी।

परंतु यदि किसी क्षेत्र में इंटरनेट काम करता है तो खाद्य विभाग को चेतावनी दी गई है कि प्रत्येक राशन वितरण केंद्र में बायोमेट्रिक प्रणाली जोड़ी जाए और प्रत्येक उपभोक्ता को बायोमेट्रिक प्रणाली अपडेट करने के लिए कहा जाए अन्यथा अक्टूबर माह से उन्हें फ्री में गेहूं चावल नहीं मिलेगा। प्रत्येक व्यक्ति को बायोमेट्रिक प्रणाली से गुजरने के पश्चात ही गेहूं चावल और अन्य राशन उपलब्ध कराया जा रहा था।

परंतु अब भी ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्होंने बायोमेट्रिक सिस्टम अपडेट नहीं कराई है और राशन कार्ड को बायोमेट्रिक मशीन से नहीं जोड़ा है। ऐसे में राशन वितरण में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : ऑल सेंट्स कॉलेज मे चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे राज्यों से आये छात्रों ने आस पास के क्षेत्रों का किया भ्रमण

You missed

error: Content is protected !!