पिथौरागढ़/ मुनस्यारी। आज 9 अक्टूबर 2023 को ग्राम सभा जोशा गांधीनगर तौक चुवारपानी के आपदा प्रभावित परिवारों के सभी सदस्य तहसील प्रशासन के सामने धरना स्थल पहुंच चुके हैं।
प्रभावित परिवारों के छोटे छोटे बच्चे आज बिगत 10 दिनों से कोई करवाई नही होने के कारण आज धरना स्थल पहुंच गए हैं।
प्रभावित परिवारों का सीधा आरोप हैं, कि आपदा प्रभावित परिवारों के लिए खुद आपदा प्रभावित गौरव बजेला (गोकरन)
छ दिन क्रमिक अनशन के बाद आज आमरण अनशन का तीसरा दिन जारी हैं, अभी तक कोई उचित कारवाई नही हो पाया हैं न उचित आश्वासन मिल सका हैं
जिससे आपदा प्रभावित परिवारों में खासा निराशा और गुस्सा हैं
गौरव ने कहा आपदा प्रभावित परिवारों के लिए रहने के लिए जगह नहीं है , परिवारों के गाय बकरी समेत अन्य पालतू जानवरों के कारण खासा परेशानी हो रही हैं ।
गौरव ने कहा दो सूत्रीय मांग को लेकर जैसे ही जिला प्रशासन या सरकार का कोई जिम्मेदार प्रतिनिधि नही पहुंचते हैं,और उचित आश्वासन नही मिलता हैं तब तक वो आमरण अनशन में बने रहेंगे
उन्होंने कहा यदि इस बीच अनशनकारी बजेला को स्वास्थ संबंधित कोई परेशानी या धरना स्थल पर अन्य कोई अभद्रता हो तो उसके लिए प्रशासन की पूरी जिम्मेदारी होगी
क्योंकि पूर्व में ही तहसील प्रशासन, जिला प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका हैं
आज आपदा प्रभावित परिवारों के समर्थन में ग्राम सभा जोशा से
चंद्रा कोरंगा ,प्रहलाद जोशाल,उत्तम सिंह जोशाल,ग्राम प्रधान सन्नी बृजवाल जी,भूपेंद्र सिंह मेहरा,शंकर धर्मसक्तु,क्षेत्र पंचायत सदस्य नीमा देवी,दीपा देवी,युवा नेता नेता सुरेंद्र पाना, विरेंद्र कुमार बजेला,गोविंद राम,राज कमल पार्कि ,अंजली पारकी,भगवती देवी,जमुना देवी, हंसा देवी,महेश कुमार , पुरण पारकी, लक्ष्मण पारकी,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार ,पूर्व प्रधान गायत्री देवी, महिलामंगल दल के अध्यक्ष हंसा देवी ,ममता देवी,समेत दर्जनों लोग शामिल रहें।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोहर टोलिया, ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर कोरंगा , विधायक प्रतिनिधि हीरा चिराल जी का सहयोग लगातार आपदा प्रभावित परिवारों को मिलता रहा हैं।