ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पहाड़ों पर सफर के लिए जाने से पहले सावधान! मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

28,29 जून और 2,3 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते सूचना जारी की है कि अगर आप पहाड़ में सफर कर रहे हैं तो बारिश को देखते हुए सफर करें और सतर्कता बरतें.वहीं प्रदेश में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मौसम विभाग ने अलर्ट रहने को कहा है।

वहीं बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करने पर सतर्कता बरतने के लिए भी कहा गया है. अगर आप पहाड़ो पर सफर करने वाले है तो थोड़ा सावधान रहे।

उत्तराखंड मौसम विभाग ने 27,28 जून और 2 और 3 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जो की आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।

उत्तराखंड में इस बार मानसून आने में सात दिन की देरी हो गई है। हालांकि, बीते दो दिन से प्रदेशभर के पर्वतीय जिलों से लेकर मैदानी इलाकों में प्री मानसून की बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

आज (शुक्रवार) को भी देहरादून समेत प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश होने के आसार है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है 28 और 29 जून को होने वाली बारिश के साथ मानसून उत्तराखंड में प्रवेश कर जाएगा। इसके बाद 30 जून और एक जुलाई को भी प्रदेशभर में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम के बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन के चलते प्री-मानसून की बारिश में कमी आई है। यही वजह रही कि इस बार मई-जून में कई बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की गई।

60 फीसदी कम बरसे मेघ
उत्तराखंड में जून में अभी तक प्री-मानसून में 60 फीसदी कम बारिश हुई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो हरिद्वार में तो न के बराबर बारिश हुई है। जबकि, सबसे अधिक बारिश बागेश्वर जिले में हुई।

यहां 27 जून तक 122 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से पांच फीसदी ही कम है। देहरादून की बात करें तो यहां भी सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश हुई। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य जिलों का भी रहा। किसी भी जिले में बारिश सामान्य के आंकड़ों को भी नहीं छू पाई।

इस बार उत्तराखंड में मानसून आने में सात दिन की देरी हुई है।

28 और 29 जून को कुछ जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। दोनों दिन बारिश होने के बाद प्रदेशभर में मानसून पूरी तरह से प्रवेश कर जाएगा।

जुलाई में सभी जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा : स्व० कुंदन सिंह गेलाकोटी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने ट्राफी देकर किया सम्मानित

You missed

error: Content is protected !!