मुख्यमंत्री धामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हरिद्वार
हरिद्वार। 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. सावन मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों, विधायकों और निगम अफसरों संग समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री ने कुछ सुझाव दिए जिसमें मूलभूत आवश्यकताओं की ओर ध्यान देने के निर्देश भी शामिल हैं.
सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक में अहम फैसले लिए गए. हरिद्वार पहुंच रहे कांवड़ियों की सुविधा के लिए नगर निगम, कांवड़ पटरी मार्ग पर दो विश्राम स्थल बनाएगा. एक विश्राम स्थल पंचशील मंदिर के पास और दूसरा शिव मंदिर के पास होगा।
दोनों विश्राम स्थल वाटरप्रूफ होंगे ताकि बारिश से बचाव हो सके. इसके अलावा कांवड़ यात्रियों के नहाने के लिए भी फव्वारा लगाया जाएगा. कांवड़ पटरी पर मोबाइल शौचालयों का भी प्रबंध किया जाएगा।
कांवड़ यात्रा के लिए लगेंगी 300 स्ट्रीट लाइटें
बैठक के बाद बताया गया कि कांवड़ यात्रियों के लिए 300 स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं. वहीं, कांवड़ यात्रा के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने 22 जुलाई से चार अगस्त तक हरिद्वार जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश जारी किए हैं. चेतावनी दी है कि कांवड़ यात्रा के दौरान यदि कोई डॉक्टर या स्टाफ ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
कांवड़ मेले के लिए तीन करोड़ का बजट जारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ मेले के लिए तीन करोड़ रुपए का बजट जारी किया और कहा कि हरिद्वार आने वाले शिवभक्तों का हर वर्ष की तरह भव्य स्वागत किया जाएगा।
आज हरिद्वार के सीसीआर भवन में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और कांवड़ मेले में बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा कि पिछले वर्ष के अनुभव से सीख लेते हुए इस बार कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा।