उत्तराखंड में मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी शानदार जीत पर नैनीताल कांग्रेसियों ने मनाया जश्न
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। उत्तराखंड में मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत के बाद नैनीताल में जश्न का माहौल है। नैनीताल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पंत पार्क में मिठाइयाँ बांटकर जश्न मनाया।
नगर अध्यक्ष संजय कुमार ने जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा, यह जीत जनता की जीत है।
उन्होंने सभी मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा जनता ने एक बार फिर कांग्रेस पर विश्वास जताया। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और हम इसे निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है साथ में शामिल थे।
इस दौरान सिद्धार्थ टंडन विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस,सिद्धार्थ टंडन कांग्रेस ,सचिन नेगी,संजय कुमार नगर आध्यक्ष कैलाश भट्ट , रविंदर प्रताप सचिव नवीन बिष्ट , राकेश वर्मा ,प्रेम ,कुलदीपयादव ,सौरभ ,शिव रौतेला पुष्कर बोरा आदि लोग मौजूद शामिल थे।