नैनीताल मल्लीताल क्षेत्र में अंडा मार्केट में बना बड़ा गड्ढा और बेकरी कंपाउंड में नालियो में गंदगी होने से लोग हुए परेशान
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में एक बड़ा गड्ढा होने के कारण अंडा मार्केट के पास लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है।
इस गड्ढे से कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। अभी तक इस गड्ढे को भरने के लिए कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
वहीं बकरी कंपाउंड का हाल भी खराब है। पिछले कई वर्षों से बेकरी कंपाउंड की नालियों की सफाई नहीं होने से इलाके के निवासी परेशान हैं।
नालियों में गंदगी जमा होने से जलभराव और भारी बदबू की समस्या पैदा हो गई है। यह स्थिति न केवल रहने वालों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।
बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरा पैदा कर रही है। मच्छरों के पनपने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बदबू से लोग परेशान हैं और उन्होंने कई बार सफाई कर्मचारियों से शिकायत भी की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उदासीनता के इस दौर में, लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। अब वे हताश होकर सोच रहे हैं कि क्या उनकी समस्याओं का कोई समाधान होगा? अब बाजार की समस्याओं को लेकर युवा वाहिनी आगे आई है।
नालियों की सफाई के लिए युवा वाहिनी के लोग नगर पालिका ईओ को ज्ञापन देंगे। अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो बाजार में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
युवा वाहिनी अध्यक्ष-वासु बेदी।
युवा वाहिनी मीडिया प्रभारी मंत्री-युवराज सिंह करायत
इस दौरान अनुभव जोशी, शैलेश सिंह बिष्ट, संतोष साह जी, राजीव लोचन साह जी, आसिफ मिर्जा , आमिर,तरुण कुमार,अमन कुमार, गर्वित साह, युवराज साह, पार्थ बिष्ट, दीपक जोशी, नितिन कुमार, गोधन कुमार, पंकज त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे।