ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

प्रशिक्षण के लिए जवानों को पिथौरागढ़ ले जा रही बस के हुए ब्रेक फेल

चालक ने समझदारी का परिचय देकर वाहन को पहाड़ी से टकराया

लोहाघाट। चंपावत से पिथौरागढ की ओर जा रहा एसएसबी की बस घाट के पास ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक की सूझबूझ से वाहन में सवार एसएसबी के 19 जवान बाल-बाल बच गए।

चंपावत से प्रशिक्षण के लिए जवानों को पिथौरागढ़ ले जा रही बस यूपी 26सी 0404 का घाट क्षेत्र में एक होटल के समीप ब्रेक फेल हो गया। चालक विकास ने समझदारी का परिचय देकर वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया।

इससे वाहन सड़क पर पलट गया। वाहन में सवार एसएसबी सभी जवान कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकले।

सूचना पर लोहाघाट थाने के एसएसआई गोपाल सनवाल के साथ पहुंची पुलिस टीम ने जवानों की मदद की।

एसएसआई ने बताया कि जवानों को मामूली चोटें आई हैं। सभी जवान सुरक्षित हैं।

चंपावत से आए दूसरे वाहन में सवार होकर सभी जवान पिथौरागढ़ को रवाना हुए। वाहन को जेसीबी की मदद से सीधा कर दिया गया है।

घटना स्थल पर पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल ललित रावल, राजेंद्र सिंह बोहरा, सुरेंद्र कुमार और रमेश लाल ने मदद की।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली-NCR में और बिगड़े प्रदूषण के हालात, कई इलाकों में 500 के पार AQI, नोएडा-गुरुग्राम में भी स्कूल ऑनलाइन

You missed

error: Content is protected !!