ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर कबूतरबाज दुबई हो गया था फरार
नैनीताल पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देशन में जनपद के वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत लंबे समय से फरार चल रहे वारण्टियों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है।

युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर मो0 अफजाल द्वारा धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में उक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 96/22 धारा 420 भादवि चालानी थाना रामनगर जिला नैनीताल में पंजीकृत है जिसमें आरोपी लम्बे समय से वांछित चल रहा था।, जिस सम्बन्ध में मा0 न्यायालय से वारंट जारी किए गए थे।
आरोपी की गिरफ्तारी के पुलिस टीम द्वारा लगातार काफी प्रयास किये जा रहे थे। आरोपी का दुबई होना संज्ञान में आया।
उक्त सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के मार्गदर्शन पर लुक आउट नोटिस जारी किया गया था।
दिनांक 14/ 8/24 को ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन नई दिल्ली के सहयोग से आरोपी वारन्टी को आईजीआईटी एयरपोर्ट दिल्ली से नैनीताल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसे आज दिनांक 15/8/24 को माननीय न्यायालय रामनगर में पेश कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त अफजाल पुत्र अमानत हुसैन निवासी मोहल्ला अफगानन शेरकोट जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : नवनियुक्त कोतवाल उमेश मलिक ने मल्लीताल कोतवाली का ग्रहण किया कार्यभार

You missed

error: Content is protected !!