भारत मंडपम नई दिल्ली में विगत 23 से 25 अगस्त तक आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में दिनेश फुलारा के पुत्र चंचल दिनेश फुलारा जो हल्द्वानी के आमृपाली यूनिवर्सिटी के छात्र है।
इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से चुन कर युवा सांसद प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए।
जिसमे उन्होंने रेसेर्वेशं सिस्टम ऑफ इंडिया पे संवाद किया और उन्होंने अंकिता भंडारी रेप कैसे का मुद्दा उठाया और महिलायो के आरक्षण पर ओवेसी का प्रतिनिधित्व कर रहे युवा को जबाब दिया और उनकी बोलती बंद की।
वही दीपेंद्र हुड्डा का प्रतिनिधित्व कर रहे युवा ने जब हिंदुओ को जाती मे तोड़ने की बात की तो चंचल दिनेश फुलारा ने ये शायरी कहते हुए कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं संस्कार है।
क्षत्रिय जाति नहीं अधिकार है, वैश्य जाति नहीं पालनहार है, शुद्र जाति नहीं सेवकहार है,हिंदू सिर्फ धर्म नहीं, यह जीने का विचार है, जातिवाद छोडीये, एक बनो।
युवा संसद सत्र के दौरान देश के सभी युवा सांसदों को इंडिया गेट, वॉर मेमोरियल, प्रधानमंत्री संग्रहालय,राष्ट्रपति भवन समेत अन्य प्रमुख स्थानों का भ्रमण कराया गया।
इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ देवेन्द्र पाल वत्स, पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, आरटीआई एक्टिविस्ट रेबेल श्रद्धानंद पाटिल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी समेत देश के अन्य नामचीन हस्ती शामिल हुए।
मनोज तिवारी ने सभी सांसदों को भविष्य में रियल पार्लियामेंट में आने की शुभकामनाएं दी।