बगूना पेयजल पंपिंग योजना के निर्माण कार्यों में पाई गई अनियमितता।
अधिशासी अभियन्ता ने दिये जांच के आदेश।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के दूरदराज बगूना क्षेत्र मे पेयजल निगम घिंघारीखाल, रानीखेत द्वारा बनाई जा रही बगूना पेयजल पंपिंग योजना के निर्माण कार्यों में हो रही अनियमितताओं की जांच कराने के लिए अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम घिंघारीखाल, रानीखेत द्वारा जांच के आदेश दिए गए है।
बता दे कि ताड़ीखेत ब्लॉक के बगूना क्षेत्र मे लगभग 4 ग्राम पंचायतो के साथ 2 तोक के लिए 3 करोड़ 45 लाख की लागत से बन रही बगूना पेयजल पंपिंग योजना का कार्य चल रहा है।
वही ग्रामीणों का आरोप है कि बन रहे टैंकों व पेयजल के लिए बन रही बिल्डिंग मे लोकल नदी से रेता निकाल कर लगाया जा रहा है।
वही ठेकेदार द्वारा टैक बनाने के लिए लोहे के फर्मो की बजाय टीन की चादर का प्रयोग कर टैंक का निर्माण किया गया है।
वही ग्रामीणो ने यह भी बताया कि ठेकेदार द्वारा गाँवो मे जो पाइप लाईन बिछाई गई है, वह भी जमीन के ऊपर से होकर गुजर रही है।
जिससे पैदल चलने वालो को बड़ी कठनाई हो रही है।
अधिशासी अभियन्ता हिमांशु बर्मा ने इस बारे मे बताया कि थर्ड पार्टी ने बगूना पेयजल पंपिंग योजना का निरीक्षण किया, जिसमें कुछ अनियमितताएं पाई गई। इस पर अब हमारे द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं।
जो भी अनियमितताएं पाई जाएगी, उन्हें ठेकेदार द्वारा ठीक करवाया जाएगा। यह योजना 3 करोड़ 45 लाख की है।