जय जननी जय भारत द्वारा पेड़ लगाओ नैनीताल बचाओ अभियान चलाया गया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। अरविंद आश्रम के पीछे-कंकर वाली कोठी क्षेत्र के जंगल में,,
आज जय जननी जय भारत की टीम में आये नए छोटे बच्चो के साथ पेड़ लगाओ अभियान चलाया गया जिसमें देवदार के अनेक पेड़ लगाए गए
ये पेड़ श्रीमती अनिता तिवाड़ी द्वारा दिये गए है श्रीमती अनिता तिवाड़ी द्वारा प्रत्येक वर्ष जय जननी जय भारत की टीम को पेड़ देती है,,,
जय जननी जय भारत की टीम लगातार नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रो में पेड़ लगाती आ रही है ओर लोगो को भी पेड़ लगाने था जंगलों को बचाने के लिए जागरूक करते आ रही है,,,
जय जननी जय भारत की टीम में इस बार छोटे छोटे बच्चो ने भी सदस्यता ली है
1-मनोज साह जगाती-नि०सभासद आयार पाटा(जय जननी जय भारत -संस्थापक)..
2-पार्थ बिष्ट(छात्र-सनवाल स्कूल)…
3-यशस्वी घुघतियाल(छात्रा-मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर)..
4-पाखी चम्याल ( छात्रा-सेंट जोन्स स्कूल)..
5-भावेश घुघतियाल(छात्र-द मदर हार्ट स्कूल)..
6-अनमोल आर्या (D.R पब्लिक स्कूल)..
7-नवनीत कुमार(छात्र-द मदर हार्ट स्कूल)..
पेड़ लगाओ नैनीताल बचाओ के अंतर्गत पेड़ लगाओ अभियान,,
मनोज साह जगाती-नि०सभासद