ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. भारी बारिश से एक बार फिर नदी-नाले उफान पर हैं।

प्रशासन लोगों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील कर रहा है. अगस्त माह खत्म होने के बाद ऐसा लग रहा था कि सितंबर में मानसून विदाई ले लेगा लेकिन फिलहाल तो ऐसा नहीं दिख रहा है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 12 सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था, जिसके चलते राज्य के कई जिलों में स्कूल बंद रहे।

वहीं 13 सितंबर यानी शुक्रवार के लिए भी मौसम विभाग में रेड अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद देहरादून समेत कई जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार को भी छुट्टी की घोषणा की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इन दिनों राज्य में मानसून की सक्रियता देखी जा रही है. 12 और 13 सितंबर के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है क्योंकि राज्य में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

राज्य की जनता से अपील है कि सुरक्षित स्थानों पर रहें. नदी-नालों के आसपास न जाएं. यात्रा करते समय सावधानी बरतें. भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के रेड अलर्ट के बाद राज्य आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट हो गया है. संवेदनशील क्षेत्रों पर खास नजर रखी जा रही है।

भूस्खलन के बाद मलबा आने से सड़कें बंद
गुरुवार यानी 12 सितंबर के वेदर की अगर बात की जाए, तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही देहरादून समेत राज्य के कई जिलों में भारी से भारी बारिश देखने के लिए मिली. मूसलाधार बारिश होने से देहरादून में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला।

नैनीताल जिले में सुबह से बारिश शुरू हुई, जो देर रात तक जारी है. वहीं बद्रीनाथ हाईवे भूस्खलन से कई जगह बंद हो गया है. जोशीमठ मलारी नीति मोटर मार्ग लाता के नजदीक मलबा आने से बाधित हो गया।

केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों के साथ ही लाल माटी, नंदा घुंघटी, नीती घाटी, माणा और रुद्रनाथ में हिमपात होने से मौसम सर्द हो गया है।

यह भी पढ़ें :  भाजपा नेता संदीप सिंह भोज बने राज्य मत्स्य सहकारी संघ के उपाध्यक्ष,भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

You missed

error: Content is protected !!