ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। सचिवालय प्रशासन व प्रोटोकॉल सचिव, विनोद कुमार सुमन ने सर्किट हाउस, चौफला चौराहा, नहर कवरिंग, ठंडी सडक, सिंधी चौराहा पार्किंग, रामपुर रोड देवलचौड़ सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण किया।

सर्किट काठगोदाम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने हाईटैक लॉन, पेयजल टैंक, एवं सर्किट हाउस के भवन का रंगरोगन कराने के साथ ही डीपीआर बनाने के भी निर्देश दिये। साथ ही चम्बल पुल से चैफुला तक 1300 मीटर लम्बी सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

सिंधी चौराहे की पार्किंग के निरीक्षण के दौरान सचिव ने कहा छोटी पार्किंग बनाकर वाहनों के दबाव को कम किया जा सकता है। वर्तमान में सिंधी चौराहे पार्किंग में 26 फोरव्हीलर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

ठंडी सड़क नहर कवरिंग के निरीक्षण के दौरान सचिव ने कहा कि नहर में विभिन्न जगहों पर स्थान खुले हैं। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि बारिश के दौरान कूड़े से नहरें चोक हो जाने के कारण जगह-जगह पर चैम्बर बनाये के लिए स्थान छोडे गये हैं और इनमें शीघ्र ही जाली लगा दी जाएगी।

रामपुर रोड देवलचौड़ सड़क के ब्लैकटॉप के निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्रों में सड़क मार्गों पर एक छोर से दूसरे छोर तक सम्पूर्ण डामरीकरण करने तथा फुटपाथ को आवागमन के लिए कम चौड़ाई का बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने इस सम्बन्ध में मौके पर अधिशासी अभियंता लोनिवि को प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को प्रतिदिन कार्यो की मॉनिटरिंग कर समन्वय बनाकर कार्य करें।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अधिशासी अभियंता अशोक चैधरी, व्यवस्थाधिकारी सर्किट हाउस त्रिलोक सिंह बफेला व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार जारी,नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार
error: Content is protected !!