ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

आगामी दशहरा, दीपावली पर्व को शांति कानून व्यवस्था के साथ संपन्न कराई जाने के उद्देश्य से थाना कालाढुंगी पुलिस ने की पीस कमेटी की मीटिंग

 नैनीताल/कालाढूंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा आगामी दशहरा एवं दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गणमान्य व्यक्तियों, दुकानदारों, अन्य संगठनो के साथ पीस कमेटी की मीटिंग करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
जिसके क्रम में  नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढुंगी द्वारा आज  थाना परिसर में आगामी दशहरा एवं दीपावली पर्व के मद्देनजर गणमान्य व्यक्तियों व्यापार मंडल के सदस्यों, व पत्रकार बन्धुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें निम्न बिन्दुओं पर वार्ता की गई।

✅ अलग अलग स्थानों में संचालित रामलीला के दौरान सतर्कता बरतें। अराजक तत्वों/गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

✅ दशहरा पर्व के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ही पुतला दहन किया जाय।

✅ आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत प्रत्येक दुकानदारों को आतिशबाजी की दुकानें खुले मैदान में प्रशासन द्वारा चयनित स्थानों पर ही लगाये जाने निर्देश दिए गए।

✅ आतिशबाजी सामग्री बेचने वाले व्यापारियों को, पटाखे बेचने हेतु नियमानुसार संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही आतिशबाजी की दुकानें लगाये जाने के निर्देश दिए गए।

✅ आगामी दीपावली के त्यौहार के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु समस्त को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उनके सुझाव भी लिए गए।

✅ सामुदायिक पुलिसिंग के द्वारा आने वाले प्रत्येक त्योहारों में सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारा बनाए रखने हेतु सभी से अपील की गई।

✅ सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उक्त पीस कमेटी मीटिंग में तहसीलदार कालाढुंगी, ब्लॉक प्रमुख व्यापार संघ अध्यक्ष एवं समस्त जनप्रतिनिधि एवं सम्भरांत नागरिक मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस ने बच्चों और बुजुर्गों को वितरित किए गर्म कंबल और स्वेटर
error: Content is protected !!