ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

6 गांवों के 1267 प्रभावितों को 489 करोड़ रुपये की धनराशि बांटी जाएगी

हल्द्वानी। मुआवजे और पुनर्वास की बाट जोह रहे जमरानी प्रभावितों के लिए अच्छी खबर है। जिलाधिकारी ने अवार्ड घोषित कर दिया है। 

मुआवजा वितरण के लिए सोमवार से वन विश्राम गृह हैड़ाखान में मुरकुड़िया, उडूवा और तिलवाड़ी के प्रभावितों के लिए कैंप लगाया जाएगा।

कैंप में प्रभावितों के बैंक अकाउंट की डिटेल, पहचान और हस्ताक्षर लेने की प्रकिया पूरी की जाएगी। मांगे जाने पर आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध कराने होंगे। दस्तावेज पूरे होने के बाद खातों में प्रतिकर राशि डाली जाएगी।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हल्द्वानी रहने वाले प्रभावितों को गांव में आने की जरूरत नहीं है। ग्रामीणों की सुलभता के लिए गांव स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है।

हल्द्वानी में निवास करने वाले प्रभावित भविष्य में जमरानी कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।
प्रत्येक प्रभावित परिवार के घर, जमीन, कच्चे निर्माण और पेड़ों की क्षति के आधार पर मुआवजा निर्धारित किया गया है। 1267 फाइलों में प्रत्येक प्रभावित को मिलने वाले मुआवजे का पूरा ब्योरा दर्ज है।

मुआवजा वितरण के लिए विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (एसएलओ) के खाते में 215 करोड़ रुपये पूर्व में ट्रांसफर हो चुके हैं। एडीएम पीआर चौहान ने कहा कि जिलाधिकारी की ओर से अवार्ड घोषित कर दिया गया है। मुआवजा वितरण की तैयारी की जा रही है।

जमरानी बांध की जद में मुरकुड़िया, उडूवा, गनराड़, पस्तोला, पनियाबोर और तिलवाड़ी गांव की 49.71 हेक्टयर जमीन आ रही है। प्रभावितों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। प्रथम श्रेणी में 213, दूसरी में 821 और तीसरी श्रेणी में 233 प्रभावित हैं।

सोमवार से हैड़ाखान स्थित वन विश्राम गृह में मुरकुड़िया, उडूवा और तिलवाड़ी के प्रभावितों के लिए कैंप लगाए जाएंगे।

प्रभावितों की बैंक डिटेल, पहचान और हस्ताक्षर लिए जाएंगे। अंतिम कार्यवाही पूर्ण होने के बाद मुआवजा बैंक खातों में डाला जाएगा।

यह भी पढ़ें :  अडानी के मीटर को नही लगने देगी कांग्रेस- सुमित हृदयेश
error: Content is protected !!