रानीखेत। गृह विज्ञान विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक” मोटे अनाज व उनके पोषकमान “था।
जिसमें बी.ए. पंचम सत्रार्ध की तृप्ति अग्रवाल को प्रथम स्थान, बी.ए. प्रथम सत्रार्ध की तनुजा पाण्डे को द्वितीय स्थान व बी.ए. प्रथम सत्रार्ध की उर्मिला को तृतीय स्थान मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग के विभाग प्रभारी डॉ पी. एन. तिवारी जी द्वारा निभाई गई।
कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ पारूल बोरा द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ नीतिका ,डॉ निर्मला जोशी, डॉ राहुल चंद्रा, डॉ दीपाली कनवाल, डॉ आस्था अधिकारी, डॉ निष्ठा शर्मा, डॉ किरन चौहान आदि प्राध्यापक सम्मिलित हुए।