ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

महाविद्यालय रानीखेत में एनएसएस, एनसीसी एवं एंटी ड्रग सेल के निर्देशन में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा यूथ यूनाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में एनएसएस, एनसीसी एवं एंटी ड्रग सेल के निर्देशन में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा यूथ यूनाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम युवाओं को एकजुट करने, सामाजिक जुड़ाव पैदा करने और सहयोगपूर्ण विकास एवं उन्नति को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।
हार्टफुलनेस टीम द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों को हार्टफुलनेस तकनीक के उपयोग से आंतरिक मार्गदर्शन किया गया। कार्यशाला में मेडिटेशन की प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया।
सर्वप्रथम डॉ बृजेश जोशी ने सबका स्वागत किया, ततपश्चात श्री कमल जोशी प्रधानाचार्य आर्मी पब्लिक स्कूल ने विद्यार्थियों का कार्यशाला के लिए शानदार वक्तव्य द्वारा मोटिवेशन किया।

कार्यशाला का संचालन हार्टफुलनेस के संयोजक श्री कमल पांडे व प्रशिक्षक सत्येंद्र शर्मा द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व शानदार अनुभव प्राप्त किया।कार्यशाला के बाद विधार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर पी एन तिवारी विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय द्वारा अपने वक्तव्य में इस कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को इस तरह के मार्गदर्शन की बहुत आवश्यकता है।

इस तरह के मोटीवेशन से युवा अपना मानसिक व शारीरिक विकास कर सकते हैं, प्रोफेसर पी एन तिवारी ने हार्टफुलनेस टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें महाविद्यालय की पत्रिका भेंट की एवं सफल आयोजन के लिये एनएसएस, एनसीसी को बधाई दी।
महाविद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन प्रोफ़ेसर पी एन तिवारी के निर्देशन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमला, एनसीसी लेफ्टिनेंट डॉ शंकर कुमार व लेफ्टिनेंट डॉ लक्ष्मी देवी द्वारा किया गया।
हारफुल नेस टीम से श्री बृजेश जोशी,  मंजू फुलारा, भगवंत नेगी व शुभम शाह उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के 200 विधार्थियों ने व सभी प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लाल सिंह पवार ने की मेयर पद के लिए दावेदारी

You missed

error: Content is protected !!