ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एसएसपी नैनीताल ने रामनगर कोतवाली पहुंचकर थाने के कार्यालय दस्तावेजों के निरीक्षण सहित किया गया कोतवाली का भौतिक निरीक्षण

जन सम्मेलन के माध्यम से स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण हेतु अधीनस्थों को किया गया निर्देशित

नैनीताल/रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कोतवाली रामनगर का भ्रमण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा कोतवाली रामनगर के कार्यालय व परिसर का भ्रमण कर कोतवाली के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

इस बीच उनके द्वारा कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षकों व अपर उपनिरीक्षकों की गोष्ठी कर जनहित में कार्य किए जाने, पेंडिंग विवेचनाओं एवम लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 इस दौरान उनके द्वारा रामनगर क्षेत्र के सभ्रान्त व्यक्तियों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ गोष्ठी के माध्यम से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

उक्त मीटिंग में आम जनता द्वारा एसएसपी नैनीताल के सम्मुख प्रमुख रुप से नशे के कारोबार पर लगाम लगाने रानीखेत रोड पर जाम की समस्या से निजात हेतु बस, टैक्सी स्टैण्ड आदि के लिए जगह निर्धारित करने जैसे मुद्दे प्रमुख रुप से उठाये गये।

1.गोष्ठी में मौजूद स्थानीय नागरिकश्भूपेन्द्र खाती द्वारा कस्बा रामनगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की 24 घण्टे मानिटरिगं हेतु अलग से स्टाफ की नियुक्ति करने की बात रखी जी,

2.  प्रभात ध्यानी द्वारा नशे के कारोबार की रोकथाम, ट्रैफिक जाम से निजात हेतु कार्यवाही करने व जुए ,सट्टे के कारोबार पर लगाम लगाने संबंधित बात रखी गई।

3.  शफीक अहमद द्वारा गुलरघट्टी क्षेत्र में स्कूल खुलने व बन्द करने के समय पुलिस पेट्रोलिंग की बात कही गई।

4. जफर सैफी द्वारा बीट पुलिसिंग को सक्रिय करने हेतु कार्यवाही करने, रामनगर क्षेत्र में पर्यटन पुलिस की नियुक्ति करने संबंधित विचार रखे गए।

5.  राजीव अग्रवाल द्वारा स्पा सैन्टरों में हो रही अवैध धन्धों को रोकथाम करने, श्री अनिल अग्रवाल द्वारा डिग्री कालेज रोड को शाम 18.00 से 20.00 बजे के मध्य भी खुला रखने,  राजकुमार व  इन्द्रलाल द्वारा मालधन चौकी में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति व महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति करने,  भुवन शर्मा द्वारा सांय-19.00 बजे से प्रातः 09.00 बजे तक रानीखेत रोड पर बड़े वाहनों ट्रक आदि के आवागमन पर रोक लगाने संबंधित विचार व्यक्त किए गए।

स्थानीय रामनगर क्षेत्र के आम जनमानस के लोगो की विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर अमल करते हुए एसएसपी नैनीताल द्वारा बताया गया कि जनपद पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण में प्रतिदिन वैधानिक कार्यवाही की जाती रही है।

जन सहयोग से उपरोक्त समस्याओं के समाधान हेतु सभी को भरोसा दिलाया गया तथा स्थानीय रामनगर पुलिस के अधिनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों को उक्त सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।

कोतवाली भ्रमण एवं जन सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान  बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर,  अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सहित अधीनस्थ पुलिस बल एवं रामनगर क्षेत्र के संभ्रांत स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

     

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : उत्तराखंड राज्य बनने के 25 साल बाद भी हालत जस के तस, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलती तस्वीर
error: Content is protected !!