ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बीडी पांडे अस्पताल का केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण, बाथरूम में साफ सफाई नहीं होने पर लगाई फटकार

रिपोर्टर-  गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव शूधांशु पंत को निरीक्षण के दौरान अस्पताल के बाथरूम में गंदगी पाए जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई साथ ही अस्पताल में साफ सफाई व स्वास्थ्य को लेकर बेहतर प्रबंधन करने की निर्देश दिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव शूधांशु पंत ने बताया कि अस्पताल में कुछ अच्छी चीजो के साथ कुछ जगहों पर अनिमियताएँ भी पाई गई है जिनमे सुधार की आवश्यकता है।

नैनीताल में जिले का एक मात्र चिकित्सालय बीडी पांडे में उन्हें निरीक्षण का मौका मिला निरीक्षण के दौरान उन्हें कई बेहतर और कई असंतोष जनक व्यवस्थाएं दिखाई दी जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।

अस्पताल में बच्चों के वार्ड,आईसीयू,अन्य वार्ड की स्थिति काफी संतोषजनक मिली। कहां के अस्पताल की भूमि अधिक न होने के कारण अस्पताल में कई वार्डों में शौचालय की सुविधा नहीं है जिससे मरीजों को बीमारी की हालत में एक स्थान से चलकर दूसरे शौचालय में जाना पड़ता है। वही अस्पताल में स्पेशलिस्ट, डॉक्टर, स्टाफ की जरूरत है।

अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक प्रस्तावित हुआ लेकिन जगह की कमी के कारण क्रियान्वित नहीं हो पाया कहां की राज्य सरकार से इस विषय पर बात की जाएगी। वही अस्पताल में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भर भर दिए जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल के बाथरूम में शराब की खाली बोलते मिलने पर सचिव ने कहा कि यह काफी गंभीर विषय है अस्पताल में इस तरह की लापरवाही कटाई बर्दाश्त नही की जाएगी इसे राज्य सरकर की सामने भी रखा जाएगा।

अस्पताल में उपकरणों को समय समय पर बदतले रहना चाहिए। अस्पताल में 3 वेंटिलेटर ही मौजूद है जबकी आईसीयू में बेड 5 उपस्थित है। कहा कि यह सब प्रशानिक चीजे है जिन्हें समय पर बदलना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : महिलाओं द्वारा पुरुष उत्पीड़न के मामले बढ़े, महिला सेल के आंकड़े जानकर होश उड़ जाएंगे
error: Content is protected !!