ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल पहुंचे डी.जी.पी.अभिनव कुमार ने माँ नयना देवी के दर्शन किये

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। सरोवर नगरी पहुंचे डी.जी.पी.अभिनव कुमार ने माँ नयना देवी के दर्शन किये। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी के घर से 50 करोड़ रुपये मिलने की चर्चाएं बहुत हैं, लेकिन मकानमालिक उनके पास शिकायत लेकर नहीं आया है।

उन्होंने फोर्स पर बोलते हुए कहा कि अगले सवा वर्ष में पुलिस फोर्स पूरी संख्या और शक्ति में होगी।
बुधवार शाम को नैनीताल पहुंचे डी.जी.पी. अभिनव कुमार के रहने की व्यवस्था एक निजी होटल में की गई। डी.जी.पी.ने सबसे पहले माँ नयना देवी के दर्शन करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा : बारातियों से भरी कार पलटी, 4 की मौत, 5 घायल

दर्शनों के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद उनका ये पहला दौरा है और माँ ने आशीर्वाद के लिए बुला लिया।

यू.पी.के एक वरिष्ठ आई.ए.एस.अधिकारी के भीमताल स्थित घर से 50 करोड़ की चोरी की चर्चाओं संबंधी संवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है, लेकिन उनके पास कोई भी पीड़ित पक्ष शिकायत लेकर नहीं आया है।

घटना को विचित्र मानते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया ये बात कह रही है लेकिन घर का मालिक शिकायत लेकर अब तक नहीं आया है।

पुलिस मुखिया अभिनव कुमार ने कहा कि पुलिस के ऊपर हर रोज नई चुनौतियां आ रही हैं और वो भागे बगैर सकारात्मकता के साथ समस्या का सामना करें और उससे सबक लें।

उन्होंने बताया कि वो कुमाऊं के दौरे पर हैं और यहां व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के साथ ही अपराध की समीक्षा करेंगे।

पुलिस स्टाफ की कमी संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 28,000 की स्वीकृत फोर्स के सापेक्ष उनके पास अभी 24,000 पुलिस कर्मी हैं।

जबकि 2,500 की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। दरोगा और फायर सर्विस अधिकारी की भर्ती प्रक्रिया तो चल ही रही है। जवानों की भर्ती शीघ्र शुरू होगी।

बताया कि इन भर्तियों से मैनपावर बढ़ेगी और अगले सवा वर्ष में फोर्स पूरी हो जाएगी।

उन्होंने ये भी कहा कि थाने चौकियों में तैनात पुलिस बल पुराने मानकों के अनुसार तैनात है और अब काम की चुनौती के अनुसार नए मानक तैयार किये जाएंगे, जिसे शासन से स्वीकृत कराया जाएगा।

इस मौके पर डी.आई.जी.यशवंत सिंह रावत, एस.एस.पी.प्रह्लाद नारायण मीणा, ए.एस.पी.हरबंस सिंह, सी.ओ.संदीप पाण्डे, कोतवाल हरवीर सिंह , सी.ओ.प्रमोद साह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!