ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रानीखेत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचार कौशल को बढ़ावा देने के लिए ओपन माइक प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के अंग्रेजी विभाग ने अंतरराष्ट्रीय पॉडकास्ट दिवस के अवसर पर एक ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया।

अंग्रेजी विभाग के रेनू रावत, दीपिका शोबि, मोहित पन्त, कुलदीप नीरज रावत, भूमिका इत्यादि विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ बरखा रौतेला और छात्र प्रतिनिधित्व पारश ने किया, जबकि प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व इनके की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संचार कौशल को विकसित करने का अवसर प्रदान किया।

डॉ हिमानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। डॉ सत्यमित्र सिंह (समाजशास्त्र विभाग) ने कहा कार्यक्रम महाविद्यालय के लिए एक यादगार अनुभव था और इसने संचार, रचनात्मकता और आत्मविश्वास के महत्व को प्रदर्शित किया।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 16 नवंबर 2024
error: Content is protected !!