ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में डी, एस,ए,मैदान में 30 साल पुराना ओलंपिक महिला हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हैं।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। डीएसए मैदान में नैनीताल बैंक, कूर्मांचल बैंक और सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं की ओर से प्रायोजित फाइव ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है।

पहले दिन नैनीताल और हल्द्वानी के मध्य मुकाबला खेला गया। जिसमें 4-3 से नैनीताल ने मुकाबला जीता आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ नैनीताल बैंक के एम डी निखिल मोहन ने किया।

यह भी पढ़ें :  नव वर्ष के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एसएसपी प्रहलाद मीणा ने परखी सुरक्षा एवम् यातायात व्यवस्था

इस प्रतियोगिता मे लखनऊ,मुरादाबाद, हापुड़, रामपुर,नैनीताल, बिजनौर,रुद्रपुर, छत्तीसगढ़ हल्द्वानी, मेरठ, गोरखपुर, कोलकाता, ऑल सेंट्स कॉलेज, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय।टीमें में भाग ले रही है। पूर्व ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी राजेंद्र सिंह रावत ने कहा इसमें 14 टीमे बाहर की हैं।

पूरे हिंदुस्तान की और दो टीमें में नैनीताल और हल्द्वानी की
महिला हॉकी टूर्नामेंट 14 से 18 तक चलेगा।दूर दूर से बच्चे आते हैं दो या तीन मैच इन बच्चों को खेलने को मिलना चाहिए हमारा यही उद्देश्य है। कि बच्चे ज्यादा ज्यादा यहां खेले और यहां जो माहौल जो पुराना हॉकी का है।

वह वापस आए यहां के बच्चे भी उनको देखकर ग्राउंड आये और देश का नाम रोशन करें। महिला हॉकी प्रतियोगिता करीबन 30 साल से ऊपर हो गए हैं। इस टूर्नामेंट को नैनीताल हॉकी एकेडमी के नाम से चला रहे हैं। पहले इस एकेडमी को गंगा प्रसाद साह चलते थे।

उनके चले जाने के बाद यह टूर्नामेंट बंद हो गया हम ने दोबारा से ओलंपिक महिला हॉकी टूर्नामेंट को शुरू करने का निर्णय लिया इस टूर्नामेंट अच्छे-अच्छे टीमे प्रतिभाग करने आती है। और ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करें बच्चों को खेलने का मौका मिले।
रहीं हैं। इस मौके पर रश्मि सिन्हा, मुकेश जोशी, पूर्व ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी, राजेंद्र सिंह रावत, कैलाश बोरा, चंद्र लाल साह, डॉ. मनोज बिष्ट, बहादुर रावत, मनोज साह, संजय गुप्ता, देवेंद्र लाल साह, अजय साह, गिरीश भट्ट, राजेश साह, दीपक साह, अनीता बोरा, हरीश राणा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!