ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बुजुर्ग की पीट कर हत्या मामले में नाबालिक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के मरसोली गांव में 60 वर्षीय व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी गई। व्यक्ति का शव दुकान की छत पर नग्नावस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने इस मामले एक दुकानदार को गिरफ्तार कर 17 वर्षीय किशोर को संरक्षण में लिया है।

बुंगा गांव के रहने वाले राजेंद्र पटियाल पुत्र देवीदत्त पटियाल का शव मरसोली की एक दुकान की छत पर नग्नावस्था में पड़ा मिला। मृतक के सिर और शरीर पर चोट के कई निशान थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सीओ परवेज अली और प्रभारी कोतवाली मदन सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लिया। मृतक के पुत्र अनिल पटियाल की तहरीर पर कोतवाली में धारा 103 (1), 238(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया।

एसपी रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि मृतक और दो अन्य व्यक्तियों के बीच बीती रात मामूली कहासुनी हुई थी, जो बाद में झगड़े में बदल गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद अर्जुन प्रसाद (35) निवासी मरसोली) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, 17 वर्षीय किशोर को भी संरक्षण में ले लिया।

सीओ पवरेज अली का कहना है कि मरसोली गांव में विवाद के बाद ग्रामीण की हत्या करने की घटना हुई है। इस मामले में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया है।

हत्यारोपी अर्जुन प्रसाद की परचून की दुकान है और किशोर भी उसी के साथ काम करता है। देर शाम बुंगा निवासी राजेंद्र पटियाल जब दुकान पर आया तो किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। इसके बाद उन्होंने राजेंद्र पटियाल को लात-घूंसों से पीटकर मार डाला। सबूत मिटाने के लिए उसके कपड़े भी उतार दिए और शव दुकान की छत पर छोड़ दिया।

हत्या का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी कोतवाली मदन सिंह, उप निरीक्षक योगेश कुमार, कमलेश जोशी, बबीता टम्टा, हेड कांस्टेबल भुवन पांडे, गंगा सिंह, दीपक पंत, कांस्टेबल होशियार, गौरव, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र शाह शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  हरीश रावत पर फर्जी मुकदमा दर्ज को लेकर दर्जनों सामाजिक संगठन एकजुट
error: Content is protected !!