सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय रानीखेतने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर देश की सेवा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर श्री परीक्षित बेहेरा, उप- महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय रानीखेत ने सीमांत परिसर के शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश की सेवा में शहीद हुए राज्य पुलिस तथा केन्द्रीय पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी।
जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया व शोक शस्त्र कर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में शहीद हुएँ वीर जाहाजों की वीर गाथा से उपस्थित बल कर्मियों को अवगत कराया गया तथा शहीद हुए पुलिस कर्मियों के नाम पढ़कर सुनायें गये ।
इस अवसर पर सीमांत मुख्यालय के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी व समस्त जवानों द्वारा पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में श्री डी.बी. सोनार (उप-महानिरीक्षक), श्री राजेश ठाकुर (कमांडेंट), श्री देबासिस पाल (कमांडेंट), श्री अमित कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) व अन्य अधिकारीगण और जवान उपस्थित थे।